राज्य
19-Apr-2024


जगदलपुर (ईएमएस)। पर्यटन के लिहाज से छत्तीसगढ़ में बस्तर सबसे बेस्ट है लेकिन पर्यटकों के लिए यहां सुविधाएं और बढ़ाई जानी चाहिए। यहां भी एडवेंचर टूरिजम हो सकता है। इस पर अभी काम नहीं हुआ है। मिनी नियाग्रा फॉल में बड़े-बड़े बोट चलाए जा सकते हैं कई जगह रो-वे लगाए जा सकते हैं। बस्तर की खूबसूरती ऐसी है कि खुद पर्यटक बड़ी संख्या में आएंगे। टूरिजम बढ़ेगा तो यहां के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। मनीष कहते हैं कि हमें राष्ट्रीय राजमार्ग की कमी महसूस होती है। किसी गंभीर मरीज को अगर ट्रीटमेंट के लिए रायपुर ले जाना होता है तो रास्ते में हर दिन हर वक्त 4-5 घंटे का जाम लगता है इससे मरीज की जान पर बन आती है। यहां से रायपुर करीब 300 किलोमीटर दूर है। मनीष मूलचंदानी जगदलपुर में सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हैं। अपनी दुकान चलाते हैं। साथ ही इंश्योरेंस अडवाइजर भी हैं। वह पिछले 18 साल से ब्लड बैंक के लिए काम कर रहे हैं। जरूरतमंद मरीजों को वक्त रहते ब्लड मिल जाए और उनकी जान बच सके इसे मनीष ने अपने जीवन का मिशन बना रखा है। इसके लिए उन्हें कई विभागों और राज्य सरकार से सम्मानित भी किया है। आजादी के वक्त जब देश का बंटवारा हुआ था तब मनीष के पूर्वज यहां आकर बस गए थे। मनीष कहते हैं कि रायपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद फ्लाइट जाती तो है लेकिन एयर कनेक्टिविटी और बढ़ाने की जरूरत है। यहां से हैदराबाद हर रोज 7-8 बसें जाती हैं जो फुल रहती हैं। कई लोगों को जगह भी नहीं मिल पाती है। वे कहते हैं कि गाड़ियों की संख्या भी बढ़ानी चाहिए। पवन सोनी/ईएमएस 19 अप्रैल 2024