क्षेत्रीय
19-Apr-2024
...


- मंदिर, सूने मकानो को बनाया था निशाना, लाखो का माल बरामद भोपाल(ईएमएस)। थाना कमला नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की पकड से बचने के लिये अकेले ही रैकी करता और अकेले ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में तीन घटनाओ का खुलासा करते हुए सोने चांदी के जेवरात, मंदिर की दान पेटी चोरी गई नगदी सहित 3 लाख का माल बरामद किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 16 मार्च को फरियादी प्रदीप अस्टेया निवासी गर्वमेन्ट क्वाटर कोटरा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपने परिवार सहित अपने भाई के शादी मे 7 मार्च को परिवार सहित ग्वालियर चले गये थे। बाद में जब वह वापस लौटे तो देखा की घर के गेट का ताला टुटा पड़ा हुआ था। भीतर घुसे अज्ञात चोर ने आलमारी में रखे जेवरात सहित करीब 4 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। मामला दर्ज कर पुलिस ने जॉच शुरु की। बीते दिन मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस ने संदेही युवक को अंबेडकर नगर पार्क के पास से उस समय दबोच लिया जब वह सोने के जेवर ओने पौने दाम मे बेचने कि फिराक मे ग्राहक की तलाश में था। पूछताछ में उसकी पहचान साहब खान उर्फ सलमान पिता रज्जाक खान 32 साल निवासी गैस राहत कालोनी थाना निशातपुरा के रुप में हुई। उसके पास मौजूद जेवर के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 16 मार्च को उसने गर्वमेन्ट क्वार्टर से रात के समय एक मकान से यह माल चोरी किया था। आरोपी से आगे की पूछताछ करने पर उसने सैर सपाटा थाना कमाला नगर के मंदिर मे और कुम्हार पुरा जहांगीराबाद के एक मकान में भी चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तीनो वारदातो में उड़ाया गया करीब तीन लाख का माल जप्त किया है। आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे अन्य घटनाओ के बारे में पुछताछ की जा रही है । पुलिस ने बताया कि पकड़े गये नकबजन के खिलाफ शहर के विभीन्न थानो चोरी, मारपीट सहित शराब तस्करी के मामले दर्ज है, और उसका थाने मे 5 साल पुराना स्थाई गिरफ्तारी वारंट भी है। पुलिस की पकड़ से बचने के लिये आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहता था। जुनेद / 19 अप्रैल ,