क्षेत्रीय
02-May-2024
...


एफआईआर के बाद एसआई हुआ गायब, शिनाख्ती परेड कराने की तैयारी में पुलिस स्कूल संचालक, वार्डन, एसआई राजपूत, पीड़िता की मां की भूमिका की पड़ताल कर रही एसआईटी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के मिसरोद थाना इलाके में स्थित निजी बोर्डिंग स्कूल के छात्रावास में 8 साल की मासूम के साथ हैवानियत के मामले में जहॉ एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस उस एसआई की प्रकाश राजपूत भी तलाश कर रही है, जिस पर पीड़ीत बच्ची की मॉ ने यह आरोप लगाये है, कि उसने हॉस्पिटल आकर बच्ची की मेडिकल जांच न कराने का कहते हुए स्कूल संचालक से समझौता करने का दबाव बनाया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही फिलहाल अरेरा हिल्स थाने में पदस्थ एसआई राजपूत लापता हो गए है। पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है, जब वह बच्ची का मेडिकल कराने के लिये जेपी हॉस्पिटल पहुंची तब वहॉ आये एसआई प्रकाश राजपूत ने उससे कहा कि मोदी (स्कूल संचालक) से नशे में गलती हुई है, वो ले-देकर मामला समझ ले। बात आगे न बढ़ाए। वहीं प्रकरण को लेकर स्कूल संचालिका प्रियंका मोदी ने मीडिया के सामने आते हुए अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगाकर उनके स्कूल की साख को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। साथ ही उन्होनें महिला और एसआई की भुमिका की जॉच किये जाने की मांग की है। स्कूल प्रंबधन का यह भी कहना है कि शिकायत करने वाली महिला 19 अप्रैल को बच्ची का एडमिशन कराने के लिये एसआई राजपूत के साथ ही स्कूल आई थी। एसआई प्रकाश राजपूत कई बार विवादो में घिर चुके है। इससे पहले वो बैरागढ़ थाने में महिला के साथ केक कटवाने के चक्कर में विवाद में आए थे। इसके अलावा मिसरोद थाने में तैनात रहने के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रिश्वत लेते हुए भी पकड़ा था। जिसमें वे बहाल भी हो गए थे। इसके साथ ही अरेरा हिल्स थाने से भी एक बिल्डर को फोन करने को लेकर वह चर्चा में रह चुके थे। सूत्रो के अनुसार मामला हाई प्रोफाइल होने से एसआईटी हर पहलू की बारीकी से जॉच करने के साथ ही स्कूल संचालक, वार्डन, एसआई राजपूत और पीड़िता की मां की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है। यह जॉच एसीपी मिसरोद संभाग रजनीश कौल की निगरानी में की जा रही है। जिसमें मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया, एसआई श्वेता शर्मा और रासबिहारी शर्मा लगातार छानबीन में जुटे हैं। जांच टीम स्कूल पहुंची और वहॉ हॉस्टल के उस कमरे की पड़ताल की जहां मासूम बच्ची रहती थी। पुलिस ने वार्डन से भी पूछताछ की है, साथ ही टीम बच्ची से भी बातचीत कर रही है। पीड़िता के मजिस्ट्रीयल बयान भी दर्ज कराए गए हैं। पीड़ीता की मॉ लगातार नामजद एफआईआर न होने के साथ अभी तक आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठा रही है। जानकारी के अनुसार यह स्कूल दो सगे भाई मिनीराज मोदी और विनयराज मोदी मिलकर चलाते हैं। ऐसे में अंदरुनी सूत्रो के मुताबिक जिन लोगों पर महिला ने आरोप लगाए हैं, पुलिस उनकी पहचान करने के लिये पीड़िता के सामने उनकी शिनाख्ती परेड कराने की तैयारी में है, ताकि एफआईआर में आरोपियों को नामजद किया जा सके। मेडिकल रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की पुष्टि होने पर मिसरोद पुलिस ने मंगलवार देर रात तीन अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए हॉस्टल के सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया है। हैवानियन की घटना को लेकर करणी सेना और बजरंग दल संगठनो ने स्कूल के सामने ही विरोध प्रर्दशन करते हुए पुलला जलाया। संगठनो ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनो के भीतर कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही की और प्रशासन ने स्कूल पर बुलडोजर नहीं चलाया तो संगठन कार्यकर्ता खुद ही तोड़फोड़ कर देंगे। जुनेद / 2 मई