क्षेत्रीय
19-Apr-2024
...


सागर(ईएमएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन पर एवं जिला पंचायत सीईओ एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी पीसी शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. संजीव दुबे प्राचार्य की अध्यक्षता में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में चुनाव का पर्व देश का गर्व विषय पर रंगोली बनाई गई। मुख्य अतिथि पीसी शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा निर्वाचन की तरह 75 प्रतिशत से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान की प्ररेणा के लिए स्वीप के अंतर्गत यह कार्यक्रम चलाये जा रहे है। डॉ. अमर कुमार जैन सहायक नोडल अधिकारी ने कहा कि महाविद्यालय के युवा मतदाता परिसर दूत बनकर मतदाता जागरूकता के कार्य कर रहें हैं। चुनाव का पर्व देश का गर्व विषय पर रंगोली कला भवन संचालिका, श्रीमती स्वाति हलवे ने अपने संस्था के विद्यार्थियों काजल दिवाकर, अंशिका गुप्ता, ओम कोरी, संस्कृति जैन एवं आयुषि जैन तथा प्रवीण पाण्डेय के सहयोग से बनाई गई। कलाकारों ने इसमें 22 किलो रंगोली का प्रयोग करके तीन घंटे में ये रंगोली बनाई है। कार्यक्रम की समापन पर उपस्थित महाविद्यालय एवं प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रशिक्षणर्थियों ने बाएं हाथ की उंगली को प्रतीकात्मक बनाकर मतदान करने की अपील की। ईएमएस/ 19 अप्रैल, 2024