क्षेत्रीय
19-Apr-2024
...


टीकमगढ़ (ईएमएस) | शहर में गुरुवार रात झांसी हाईवे रोड पर लंबा जाम लगा रहा। सैकड़ों की संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे। तीन अलग-अलग स्थान पर जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात 9 बजे से लेकर रात को 11 बजे तक जाम की स्थिति देखी गई। आपको बतादें कि अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है और अभी लगातार शाद मूहुर्त है जिसके कारण आयोजनों की बाढ़ सी आ गई है। जिससे अस्पताल चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट और झांसी हाईवे पर जाम के हालात निर्मित हो रही है। जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए दो माह पहले रात 10 बजे तक नगर में हैवी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। इस व्यवस्था के चलते कुछ दिन तो यह व्यवस्था ठीक ठाक रही पर पिछले कुछ दिनों से नगर में आयोजनों के समय में हैवी वाहनों का प्रवेश शुरू हो गया है। इसके चलते बार-बार जाम लगने लगने की स्थिति निर्मित हो रही है। गुरुवार रात शहर में कई शादी समारोह के आयोजन थे। चकरा तिराहा से लेकर कारी तिराहा के आगे तक करीब एक दर्जन से ज्यादा शादी हाल बने हैं। गुरुवार को लगभग सभी विवाह घर बुक थे जिसमें शादियों के समारोह के आयोजन संपादित किए जा रहे थे। जिसके चलते झांसी रोड पर यातायात का दबाव ज्यादा रहा। ऐसे हालात में हैवी वाहनों के प्रवेश करने से यह स्थिति और भी बिगड़ गई। रात 8:30 से लेकर 11 बजे तक व सुबह के 3 बजे से 4 बजे तक इन स्थान पर जाम लगा रहा। झांसी रोड़ पर है दो नामी होटल : नगर के झांसी रोड पर नगर से करीब 2 से 5 किमी के अंदर दो नामी होटल खुले हुए है जिनमें बड़े प्रोग्राम किए जाते है गुरूवार 18 तारीख को शादी मूहुर्त ज्यादा होने से लोगबाग भी काफी जल्दी में रहे जिसके कारण इन होटलों में लोगों को काफी जल्दबाजी रही । जिससे इन के पास अच्छा खासा और लंबा जाम लगा रहा। इसके अलावा चकरा तिराहा से लेकर अस्पताल चौराहे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। यातायात पुलिस की ओर से पहले से वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए। जबकि इनके द्वारा पार्किंग से लेकर वहां पदस्थ कर्मचारियों तक पर खर्च हाेने वाले रुपए भ्ाी बुंकिग करने वाले व्यक्ति से चार्ज किए जाते हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच खुलवाया जाम : जब काफी लंबा जाम लग गया तब पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और जाम हटाया जा सका। इस दौरान करीब 2 घंटे तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नहीं किए जा रहे माकूल इंतजाम : इसके पहले भी कलेक्टरेट रोड पर शादियों के सीजन में जाम लगता रहा है। बावजूद इसके यातायात पुलिस की ओर से जाम के हालात से निपटने के लिए पहले से कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। ईएमएस, शैलेन्द्र सिंह बुन्देला, टीकमगढ़