क्षेत्रीय
20-Apr-2024
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा शनिवार को सर्कुलर रोड मदीना कालोनी स्थित अब्बू हुरेराह विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक है जिसको लेकर उप निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति रिझाने के लिए तरह तरह के जतन किए जा रहे है,उसी क्रम में शनिवार को बच्चों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से यह संदेश दिया कि सात मई को लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर अधिक से अधिक लोग अपने घरों से निकलें और मताधिकार का प्रयोग करें।लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने और अधिक से अधिक लोगों के द्वारा मतदान करने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को इकठ्ठा कर विशाल मानव श्रृंखला बनाई जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मानव श्रृंखला में कॉलेज के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं समस्त कर्मचारी ने भाग लिया। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अकरम मुस्तफा ने बताया कि शनिवार को लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के लिए विशाल मानव श्रखंला बनाई।लोक तंत्र की पवित्रता मतदान में निहित है। हम सभी को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए और अन्य मतदाताओं को भी मतदान के महत्व की समझाइश देकर प्ररित और प्रोत्साहित करना चाहिए।भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत के लोकतंत्र की पवित्रता नागरिकों के मतदान में निहित है। मानव श्रखंला के कार्यक्रम में ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा,कॉलेज के प्रधानाचार्य अकरम मुस्तफा,कन्हैया गोस्वामी,मो.खालिद,अरशद,अब्दुल जलील, मो. इमरान, नायाब,मो.शोएब,मो. शहीद,मो.फहीम,मो.अयास आदि उपस्थित रहे।