क्षेत्रीय
20-Apr-2024
...


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई महानगरपालिका के पी दक्षिण विभाग के गोरेगांव (पूर्व) में पानी की पाइप लाइन को बदलने का काम किया जाना है। यह कार्य 23 से 24 अप्रैल तक किया जाएगा। इस काम के दौरान गोरेगांव और कांदिवली के कुछ इलाकों में मंगलवार और बुधवार को 24 घंटे के लिए पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी. मनपा ने नागरिकों से पानी का संयमित उपयोग करने की अपील की है। मनपा के जलापूर्ति विभाग ने बताया है कि मंगलवार, 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से बुधवार, 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक पी दक्षिण विभाग में वीरवानी औद्योगिक एस्टेट, पश्चिम द्रुतगति मार्ग, गोरेगांव (पूर्व) में मौजूदा 600 मिमी व्यास वाले पानी के पाइप को 900 मिमी व्यास वाले पानी के पाइप से बदला जाना है। इस दौरान कुछ इलाकों में शत प्रतिशत पानी की सप्लाई बंद रहेगी. * यहां पानी की सप्लाई रहेगी बंद - पी दक्षिण विभाग- वीटभट्टी, कोयना कॉलोनी, स्कॉटर्स कॉलोनी, कामा इंडस्ट्रियल एस्टेट, रोहिदास नगर और शर्मा एस्टेट आदि (मंगलवार, 23 अप्रैल) - पी पूर्व विभाग- दत्त मंदिर मार्ग, दफ्तरी मार्ग, खोत कुवा मार्ग, खोत डोंगरी, मकरानी पाड़ा और हाजी बापू मार्ग, तानाजी नगर, कुरार गांव, रहेजा कॉम्प्लेक्स, साईबाबा मंदिर, वसंत घाटी, कोयना कॉलोनी (मंगलवार, 23 अप्रैल) - आर दक्षिण विभाग- बाणडोंगरी और कांदिवली (पूर्व) (मंगलवार, 23 अप्रैल) - पी दक्षिण विभाग- पांडुरंगवाड़ी, गोकुलधाम, जयप्रकाश नगर, नाइकवाड़ी, गोगटेवाड़ी, कन्यापाड़ा, कोयना कॉलोनी, आई. बी.पटेल मार्ग, यशोधाम, संतोष नगर, विश्वेश्वर मार्ग, प्रवासी इंडस्ट्रियल एस्टेट, राजीव गांधी नगर, आरे मार्ग, श्रेयस कॉलोनी आदि (बुधवार, 24 अप्रैल) --पी पूर्व प्रभाग- पिंपरी पाड़ा, पाल नगर, संजय नगर, एम.एच.बी. कॉलोनी, इस्लामिया बाजार, जानू कंपाउंड, शांताराम तलाव, ओमकार लेआउट, पिंपरी पाड़ा, स्वप्नपूर्ति, घरकुल, गोकुलधाम, यशोधाम, सुचिताधाम, डिंडोशी डिपो, ए. के. वैद्य मार्ग और रानी सती मार्ग (बुधवार, 24 अप्रैल)