खेल
22-Apr-2024
...


कोलकाता (ईएमएस)। आईपीएल के इस सत्र में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वह अवसर मिला जो जून में होने वाले टी20 विश्वकप को खेलेंगे। कार्तिक के अनुसार वह टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सभी प्रकार से प्रयास करेंगे। 38 साल के कार्तिक की बढ़त उम्र से उनके टी20 विश्वकप में चयन पर आशंकाएं हैं। आईपीएल के इस सत्र में इस अनुभवी बल्लेबाज ने 205 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से वह विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी के बाद टीम के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस बल्लेबाज ने कहा कि वह विश्वकप खेलने के लिए बेसब्र हैं। साथ ही कहा कि इस टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा मेरी जिंदगी में इससे बड़ा कुछ नहीं होगा। कार्तिक की राह आसान नहीं है। टीम में विकेटकीपर के स्थान के लिए काफी प्रतिस्पर्धा होगी जिसमें भारतीय टीम ज्यादा से ज्यादा दो खिलाड़ियों को चुन सकती है। वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और वह जगह के प्रबल दावेदार हैं। इसके अलावा कार्तिक को। संजू सैमसन , ईशान किशन , केएल राहुल जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों से भी प्रतिस्पर्धा करनी होगी। वहीं कार्तिक ने कहा कि ये तीन जो भी फैसला करेंगे, वह उसका सम्मान करेंगे। इनका प्रयास रहेंगा कि विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम होनी चाहिए। गिरजा/ईएमएस 22 अप्रैल 2024