- सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,400 के पार मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटल संकेतों के बीच बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा के अंतर के साथ 73,958 पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी 54 अंक ऊपर 22,421 पर खुला। सेंसेक्स 30 शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एनटीपीसी प्रमुख रुप से लाभ में कारोबार कर रहे हैं। हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक के शेयर आज चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले सपाट नोट पर कारोबार कर रहे है। पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के बाद 89.83 अंक बढ़कर 73,738.45 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी अपने शुरुआती बढ़त को कम करते हुए 31.60 अंक बढ़कर 22,368 पर बंद हुआ। वहीं जनरल मोटर्स की बेहतर कमाई के कारण कल रात अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.7 फीसदी की तेजी आई। नैस्डैक 1.6 प्रतिशत बढ़ा और एसएंडपी 500 1.2 प्रतिशत बढ़ा। बुधवार को एशियाई बाजार में, जापान का निक्की 2 प्रतिशत चढ़ा। कोस्पी और ताइवान में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सतीश मोरे/24अप्रेल ---