24-Apr-2024
...


चेन्नई (ईएमएस)। मार्कस स्टोइनिस के शानदार शतक से लखनऊ सुपर जायंट्स ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हरा दिया। इस मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ ही स्टोइन‍िस ने एकसाथ दो रिकार्ड बनाये हैं। सीएसके से मिले 211 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए स्टोइन‍िस ने 124 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलायी। स्टोइन‍िस ने 63 गेंदों पर13 चौके और 6 छक्के लगाये। स्टोइनिस अब आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। इससे पहले आईपीएल में साल 2011 में सीएसके के खिलाफ पंजाब के पॉल वल्थाटी ने नाबाद 120 रन रन बनाये थे। स्टोइनिस ने इसके अलावा आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने भी इस मैच में 211 रनों का लक्ष्य हासिल कर एक रिकार्ड बनाया। ये चेन्नई मैदान पर हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इसके साथ ही साल 2012 में आरसीबी के खिलाफ सीएसके द्वारा बनाया गया 206 रनों का चेज भी पीछे रह गया। इस मैच में सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक की बदौलत 210 रन बनाये थे। गिरजा/ईएमएस 24 अप्रैल 2024