खेल
24-Apr-2024


स्टोइनिस ने पलटा मैच चेन्नई (ईएमएस)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के नये कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार पर निराशा जतायी है। ऋतुराज ने कहा कि इस हार को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इस मैच में ऋतुराज ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को एक बेहतर स्कोर बनाने में सहायता की थी पर लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस का शतक उनपर भारी पड़ गया। सीएसके ने पहले खेलते हुए ऋतुराज के शतक से 210 रन बनाए थे। इसके बाद लखनऊ की ओर से स्टोइनिस ने शतक लगाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। ऋतुराज ने कहा कि मुकाबला अच्छा रहा और जीत का श्रेय लखनऊ के बल्लेबाजों को जाता है। साथ ही कहा कि इस मैच में 13-14 ओवर तक खेल पर हमारा नियंत्रण था पर इसके बाद स्टोइनिस ने शानदार पारी खेलकर मैच हमारे हाथ से छीन लिया। साथ ही कहा कि ओस के कारण भी उनकी टीम को गेंदबाजी में परेशानी आई। इससे स्पिनरों को खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान हो गया। अगर ऐसा नहीं होता तो परिणाम कुछ और होता। हम अन्यथा खेल को बेहतर ढंग से नियंत्रित कर सकते थे और इसे गहराई तक ले जा सकते थे पर ये खेल का एक हिस्सा है हम इस पर नियंत्रण नहीं कर सकते। इस मैच में शिवम दुबे को देर से बल्लेबाजी के लिए भेजने को लेकर ऋतुराज ने कहा कि हमारी सोच ये है कि पावरप्ले के बाद यदि कोई विकेट है, तो शिवम ही बल्लेबाजी करेंगे। हम बल्लेबाजों को बाद में आउट होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। मुझे लगा कि कि हमारा लक्ष्य इस मैच में पर्याप्त नहीं था, हमारे अभ्यास सत्र के दौरान हमने जो ओस देखी, उसके कारण यह लगभग बराबर था। गिरजा/ईएमएस 24 अप्रैल 2024