ट्रेंडिंग
24-Apr-2024
...


इम्फाल,(ईएमएस)। मणिपुर के कांगपोकपी जिले में एक पुल को विस्फोटों से उड़ा दिया गया। ये विस्फोट इम्फाल को नागालैंड के दीमापुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर सापरमीना के पास हुए। यह लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से दो दिन पहले आता है, जो बाहरी मणिपुर के कुछ हिस्सों में होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1:15 बजे कांगपोकपी जिले में सपोरमीना के पास यह घटना घटी। अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और जांच जारी है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल और आस-पास के इलाकों को सील कर दिया है और पुलों पर जांच चल रही है। भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, जिससे क्षेत्र में यात्रियों को परेशानी हो रही है। पहले चरण के मतदान के दौरान, मणिपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुइ थी। उपद्रवियों ने राज्य के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की, जिससे दहशत और अशांति फैल गई। कुछ हिस्सों में ईवीएम को नष्ट कर दिया और डराने-धमकाने के आरोप भी लगाए गए।