राज्य
24-Apr-2024
...


- सामुदायिक सहभागिता के लिए आयोजित होंगी जागरूकता गतिविधियां भोपाल (ईएमएस)। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर 25 अप्रैल को जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इस वर्ष यह दिवस Accelerate the fight against maleria for a more equitable world मनाया जायेगा। इस अवसर पर 25 अप्रैल को अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी में मलेरिया कार्यशाला आयोजित की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य संस्थाओं, स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों में पोस्टर एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, जागरूकता रैली मलेरिया प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी 60 वे सेशन में वर्ल्ड मलेरिया डे मनाए जाने हेतु निर्देश जारी किए गए थे, जिसके परिप्रेक्ष्य में मलेरिया दिवस की शुरुआत 2008 में अफ्रीका से हुई थी। विश्व में अभी तक 40 देशों को मलेरिया फ्री घोषित किया गया है। भारत देश मलेरिया मुक्ति के रास्ते पर है एवं वर्ष 2030 तक जीरो मलेरिया लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास किए जा रहे है। भोपाल को वर्ष 2025 तक मलेरिया मुक्त करने के लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में भोपाल जिले में मलेरिया का कोई भी केस नहीं है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मलेरिया जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मलेरिया के लक्षणों, मलेरिया से बचाव के उपाय,जांच एवं उपचार के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य संस्थाओं में मलेरिया उपचार नीति के संबंध में उन्मुखीकरण किया जाएगा। हरि प्रसाद पाल / 24 अप्रैल, 2024