राज्य
25-Apr-2024
...


- मध्य प्रदेश से लाया गया था प्रतिबंधित गुटखा नवी मुंबई, (ईएमएस)। नवी मुंबई की तुर्भे पुलिस ने गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाए गए प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला और सुगंधित तंबाकू के भंडार को जब्त किया है। इसकी कीमत 9 लाख 50 हजार रुपये है. जबकि पुलिस ने 20 लाख रुपये मूल्य का ट्रक भी जब्त किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्टॉक को बिक्री के लिए मध्य प्रदेश से नवी मुंबई लाया गया था। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में ट्रक ड्राइवर और गुटखा खरीदने आए खरीदार दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया गया है कि एमआईडीसी पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक गुटखा का स्टॉक लेकर पावने एमआईडीसी आ रहा है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र दौंडकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश येवले और उनकी टीम ने जाल बिछाया. उक्त ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर पुलिस को ट्रक में गेहूं की बोरी के नीचे गुटखा, पान मसाला और सुगंधित तंबाकू का अवैध स्टॉक मिला. ये गुटखा ट्रक ड्राइवर शैलेश दयाल सिंह (27) मध्य प्रदेश से लेकर आया था। इस दौरान रिपन रंजन देव (24) आरोपी अनिरुद्ध माहेश्वरी के कहने पर गुटखा के स्टॉक को लेने गया था. पुलिस ने ट्रक चालक शैलेश सिंह और रिपन देव को गिरफ्तार कर लिया. गुटखा तस्करी में शामिल अनिरुद्ध माहेश्वरी और पवन गुप्ता की तलाश की जा रही है।