राष्ट्रीय
25-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। खाद्य विभाग की टीम ने नोएडा सेक्टर-18 स्थित मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां से पाम ऑयल, चीज व मेयोनीज और सेक्टर-104 स्थित थियोब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप से पाइनएप्पल केक का नमूना लिया है। नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। ग्राहकों की शिकायत पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता ग्राहकों की बर्गर और केक खाने से तबीयत खराब हो गई थी। विभाग का कहना है कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि नोएडा निवासी युवक ने सेक्टर-18 स्थित मैकडॉनल्ड्स McDonalds से ऑनलाइन बर्गर मंगवाया था। उनका आरोप है कि बर्गर बासी था। उन्होंने इसकी शिकायत एफएसएसएआई fssai के पोर्टल फोसकस पर की थी। शिकायत पर पिछले सप्ताह विभाग की टीम रेस्तरां पर जांच करने पहुंची। रेस्तरां से पाम ऑयल के साथ-साथ चीज और मेयोनीज का नमूना लिया गया है। इनका इस्तेमाल बर्गर बनाने में होता है। McDonalds sent stale burgers