अंतर्राष्ट्रीय
25-Apr-2024
...


बगदाद,(ईएमएस)। इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह का सदस्य होने के आरोप में इराकी अधिकारियों ने 11 दोषियों को फांसी दी है। इस बात की जानकारी सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने बुधवार को दी है। जानकारी देने वाले जेल अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इराकी राजधानी बगदाद से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण में नासिरिया शहर में नासिरियाह सेंट्रल जेल में मंगलवार को आतंकी होने के बिनय पर 11 लोगों को फांसी दी है। सूत्रों की मानें तो इराकी न्याय मंत्रालय की एक टीम ने इराकी राष्ट्रपति की इजाजत के बाद ही सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर मौत की सजा को क्रियांवित किया है। यहां बतलाते चलें कि वर्ष 2017 के आखिर में इराकी बलों द्वारा इराक में आईएस को हराने के बाद सैकड़ों आईएस समर्थक या तो मार दिए गए थे पकड़े गए थे, जबकि अनेक अन्य इराक या विदेश में बड़े पैमाने पर अभी भी छिपे हुए हैं। खास बात यह है कि इराक में मृत्युदंड की सजा को 10 जून 2003 में निलंबित कर दिया गया था, लेकिन हालात और सुरक्षा की दृष्टि से इसे अगस्त 2004 में फिर बहाल कर दिया गया है। अब खबर यह है कि ईराक में 11 आतंकवादियों को जो कि आईएस के बताए गए हैं को फांसी दे दी गई है। इसकी विस्तृत जानकारी सरकारी एजेंसी द्वारा फिलहाल नहीं दी गई है। हिदायत/ईएमएस 25अप्रैल24