राष्ट्रीय
25-Apr-2024
...


-उड़ान संचालन की सुविधा नहीं होने को बताया कारण नई दिल्ली,(ईएमएस)। एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी को अनायास ही महाराष्ट्र के लातूर शहर में रात गुजारनी पड़ी है। दरअसल इससे पहले हेलीकॉप्टर में फ्यूल कम होने की वजह से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रात गुजारने को मजबूर होना पड़ा था। महाराष्ट्र के लातूर शहर में बुधवार रात राहुल गांधी को रूकना पड़ा क्योंकि स्थानीय हवाई अड्डे पर रात के समय उड़ान संचालन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां बतला दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रात में ही दिल्ली रवाना होना था। पार्टी सूत्रों द्वारा दी जा रही जानकारी में बताया गया कि इससे पहले, राहुल गांधी तय समय में अमरावती से अपराह्न करीब 3 बजे लातूर हवाई अड्डे पर पहुंचे और पार्टी उम्मीदवार प्रणीति शिंदे के समर्थन में एक चुनाव रैली के लिए हेलीकॉप्टर से सोलापुर के लिए उड़ान भरी थी। राहुल ने रैली ज्वाइन करने के बाद शाम करीब 6 बजे लातूर लौटे, लेकिन पूर्व से तय किए गए अपने कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सके। इसका कारण बताया गया है कि वहां विमान रात में स्थानीय हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकते हैा। यह मालूम होने के बाद ही राहुल गांधी रात्रि विश्राम के लिए शहर के ही एक होटल में चले गए। गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में राहुल गांधी को हेलिकॉप्टर में फ्यूल कम होने के कारण वहीं रात गुजारनी पड़ी थी। तब राहुल ने मजबूरी को अवसर में बदल दिया था और अल सुबह महुआ बीनने वाली महिलाओं संग मजदूरों से मिल सुर्खियां बटोर लीं थी और लोगों ने भी राहुल के इस अंदाज को खासा पसंद किया। यहां लातूर में रात रुके राहुल गांधी के संबंध में जानकारी दे रहे सूत्रों ने बताया कि उन्होंने यहां पर कांग्रेस विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री अमित देशमुख से मुलाकात की है। इस दौरान महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर राहुल ने उनसे चर्चा भी की है। हिदायत/ईएमएस 25अप्रैल24