खेल
25-Apr-2024
...


दुबई (ईएमएस)। महान धावक उसेन बोल्ट को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक कार्याक्रम के दौरान ब्रांड एम्बेसडर के लिए बोल्ट के नाम की घोषणा की। जमैका में जन्में बोल्ट ने 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर में 9.58 सेकंड, 19.19 सेकंड और 36.84 सेकंड का समय निकालकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। बोल्ट ने विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि ये एक बड़ा सम्मान है। साथ ही कहा कि वह इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज का समर्थन करेंगे। बोल्ट ने कहा कि मैं आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए एम्बेसडर बनकर उत्साहित हूं। कैरेबियाई देशों में क्रिकेट जीवन का एक अहम हिस्सा है, इस खेल के लिए हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रहा है। बोल्ट ने कहा कि अब अमेरिका में भी क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाना उनके लिए सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा कि मैं विश्व कप में वेस्टइंडीज का समर्थन करुंगा पर इस खेल को अमेरिका में लाना एक बड़ी उपलब्धि है। इससे साल 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के अवसर भी बढ़ेंगे। गिरजा/ईएमएस 25 अप्रैल 2024