राष्ट्रीय
25-Apr-2024
...


- पैसा निवेश करवाया और महिला से स्कैमर्स ने कर दी लाखों की ठगी नई दिल्ली, (ईएमएस)। एक स्कैमर्स ने महिला के साथ करीब 41 लाख रुपये की ठगी की है वो एक रोमांस स्कैम का शिकार हुई। मामला दक्षिण कोरिया का है। इस मामले में टेस्ला सीईओ एलन मस्क का नाम भी आ रहा है। स्कैम के लिए एलन मस्क का डीपफेक वीडियो बनाया गया। एक रिपोर्ट्स के हवाले से मामले की जानकारी दी गई है। महिला का नाम जियोंग जी-सुन बताया जा रहा है। महिला का कहना था कि जब उसने एक शख्स से इंस्टाग्राम पर बात की तो लगा कि सपना साकार हो गया। महिला ने बताया कि वह जिस शख्स से बात कर रही है, वो एलन मस्क है। जबकि असल में वो उनका डीपफेक वीडियो था। महिला ने बताया कि उसे बीते साल ऐसा लगा मानो सपना देख रही हो। 17 जुलाई को एलन मस्क ने मुझे फ्रेंड के तौर पर इंस्टाग्राम पर ऐड किया। उनकी आत्मकथा पढ़ने के बाद वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं पहले तो कुछ शक हुआ। मस्क ने मुझे अपना आईडी कार्ड भेजा और दफ्तर से तस्वीर भी। वो अपने बच्चों और हेलीकॉप्टर से टेल्सा और स्पेसएक्स जाने की बातें बताने लगे। उन्होंने बताया कि कैसे वो अपने फैंस से मिलते हैं। महिला कहती है कि उसने अप्रैल 2023 में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल के साथ अपनी मुलाकात की भी सराहना की, जब उन्होंने देश में टेस्ला फैक्ट्री बनाने के लिए एक सही स्थान बताया था। महिला को शुरुआत में शक उस वक्त दूर हुआ, जब उसे एक वीडियो कॉल आया। इसमें जो शख्स था, वो दिखने में हूबहू एलन मस्क लग रहा था। वो महिला से अपने प्यार का इजहार करने लगा। हकीकत में वह स्कैमर्स मस्क के एक डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल कर रहा था। महिला ने बताया कि वह उस वीडियो में मस्क ने मुझे आई लव यू भी कहा था। फिर स्कैमर्स ने महिला को एक कोरियाई बैंक अकाउंट दिया और उसे अपना पैसा निवेश करने को कहा था। ताकि वो अमीर बन सके। मस्क के डीपफेक वीडियो के जरिए महिला से कहा गया कि मुझे अपने फैंस को अमीर होता देखकर खुशी होगी. बस इसके बाद महिला ने पैसे निवेश कर दिए। महिला को बाद में पता चला कि उसके सारे पैसे ठग लेकर चंपत हो गए। सिराज/ईएमएस 25अप्रैल24