राष्ट्रीय
25-Apr-2024
...


-पंजाब सीमा पर जमीन से दस किलोमीटर नीचे हलचल सिरसा(ईएमएस)। पंजाब सीमा से सटे हरियाणा के सिरसा में गुरुवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गई है। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर भूमि में हलचल महसूस की गई। बताया गया कि जमीन से दस किलोमीटर नीचे हलचल हुई जिस कारण झटके महसूस किएं गए हैं। जानकारी अनुसार सिरसा में पंजाब की सीमा से लगे मंडी डबवाली के करीब भूकंप का केंद्र रहा। इस क्षेत्र को भूकंप के जोन दो में रखा जाता है। आमतौर पर बताया जाता है कि ऐसे क्षेत्र में भूकंप का खतरा कम ही रहता है। भूकंप के झटके सिरसा के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और पंजाब के अबोहर, बठिंडा और मानसा क्षेत्र में भी महसूस किए गए हैं।