राज्य
26-Apr-2024


मुंबई, (ईएमएस)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत महाराष्ट्र की आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया। इन आठ सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 204 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा। इस बीच, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 53.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. - लोकसभा क्षेत्रवार प्रतिशत वर्धा- 56.66 प्रतिशत, अकोला-52.49 फीसदी, अमरावती- 54.50 प्रतिशत, बुलढाणा- 52.24 प्रतिशत, हिंगोली- 52.03 प्रतिशत, नांदेड़- 52.47 प्रतिशत, परभणी-53.79 फीसदी और यवतमाल-वाशिम-54.04 प्रतिशत। संजय/संतोष झा- ९.१५/२६ अप्रैल/२०२४/ईएमएस