29-Apr-2024
...


चेन्नई (ईएमएस)। श्रीलंका के दिग्गज स्पिन रहे मुथैया मुरलीधरन ने भारतीय स्पिनरों के तरीके पर चिन्ता जतायी है। मुरलीधरन के अनुसार आजकल ये स्पिनर छोटे प्रारुप में तेज गेंद फेंक रहे हैं। उनके अनुसार नये स्पिनर बड़े शॉट को रोकने के प्रयास में स्पिन की जगह गेंद को तेजी से फेंक रहे हैं जो उनके लिए नुकसानदेह है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के सलाहकार की भूमिका निभा रहे मुरलीधरन ने कहा, ‘‘ आजकल अधिकतर भारतीय स्पिनर गेंद को स्पिन नहीं कर रहे हैं बल्कि वे थोड़ी तेज गेंदबाजी कर रहे हैं जबकि उन्हें समझना चाहिये कि गेंद अगर स्पिन नहीं होगी तो बल्लेबाज को आउट करना कठिन होगा। उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाज जब नेट सत्र में अभ्यास करते है तो थ्रो डाउन पर गेंद सीधी आती है, ऐसे में बल्लेबाज पहले से तय मानसिकता के साथ खेलते हैं, वहीं जब गेंद टर्न लेती है तब अचानक ही उसका सामना करने में बल्लेबाज को परेशानी आती है , इससे विकेट मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं। इसलिए बेहतर अवसरों के लिए स्पिनरों को गेंद को टर्न करना चाहिये। गिरजा/ईएमएस 29 अप्रैल 2024