राज्य
29-Apr-2024
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के एसईसीएल दीपका एरिया में प्रबंधन द्वारा अधिग्रहित ग्राम मलगांव का मुआवजा प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है, जिसमें कई भू-विस्थापित मुआवजा ले भी रहे हैं। परंतु मुख्यालय ने मुआवजा निर्धारण एवं प्राप्ति की प्रक्रिया को इतना जटिल बनाया हुआ है कि भू-विस्थापितों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे त्रस्त होकर एक भू-विस्थापित ने एरिया मुख्यालय में अर्धनग्न प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार दीपका महाप्रबंधक कार्यालय में अधिग्रहित मकान का मुआवजा लेने के लिए भू-विस्थापित नेता कार्यालय पहुंचे। दीपका प्रबंधन की ओर से उनके दस्तावेजों में कमी बताते हुए उन्हें बाकी औपचारिकताएं पूरी करने की बात कही गयी। इससे नाराज हो एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहने लगे कि जब भू-विस्थापितों के जनप्रतिनिधियों को ही एसईसीएल प्रबंधन परेशान कर रहा है तो आम भू-विस्थापितों के साथ कैसा सलूक किया जाता होगा। ऐसा कहते हुए वे वहीं धरना देकर बैठ गए, अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद प्रबंधन के आला अधिकारी हरकत में आए और महाप्रबंधक ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुआवजे की राशि को प्रदान करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। तब कहीं जाकर देर शाम पीड़ित भू-विस्थापित के खाते में मुआवजे की रकम जमा करवाई गई। 29 अप्रैल / मित्तल