क्षेत्रीय
29-Apr-2024
...


कटनी (ईएमएस)। कलेक्टर महोदय के निर्देशों के परिपालन में नगर निगम सीमा क्षेत्र में संचालित कबाड़ गोदाम एवम व्यापार की प्रतिष्ठानों का तत्काल निरीक्षण कर उनमें अग्नि सुरक्षा संबंधी समुचित उपाय तथा वैध ट्रेड लाइसेंस होने के साथ ही, ठोस अपशिष्ट पदार्थों के पृथक्करण की समुचित व्यवस्था तथा अन्य शासन के लागू नियम निर्देशों का पालन करने एवम ग्रीष्म ऋतु में उपरोक्त गोदाम में ज्वलनशील पदार्थों के संग्रहण से अग्नि दुर्घटना एवं जानमाल की हानि होने के बचाव, रहवासी क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत उपरोक्त प्रतिष्ठानों में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के समुचित पालन हेतु प्रभारी निगम आयुक्त पवन कुमार अहिरवार द्वारा आदेश जारी कर समस्त क्षेत्रीय उपयंत्री, राजस्व उप निरीक्षक,क्षेत्रीय स्वच्छता प्रभारी, वार्ड दरोगाओं एवम समस्त सहायक राजस्व निरीक्षको का संयुक्त दलों का गठन कर प्रभारी स्वास्थ अधिकारी संजय सोनी को नियमानुसार कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गठित दलों द्वारा कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा के निर्देशन में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत समस्त ऐसे प्रतिष्ठानों का चिन्हांकन एवम निरीक्षण कर संबंधितों को आगजनी से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था करने, ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करने और शासन नियम निर्देशों का पालन करने की हिदायत देते हुए, विभिन्न व्यापारियों पर ग्यारह हजार रूपए का जुर्माना अधिरोपित की तथा अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। ईएमएस/मोहने/ 29 अप्रैल 2024