क्षेत्रीय
30-Apr-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के शाहजहांनाबाद थाने में कार्यालय मसाजिद कमेटी के पूर्व प्रभारी सचिव यासिर अराफात के खिलाफ प्रभारी सचिव की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चटाईपुरा बुधवारा में रहने वाले सैय्यद उवैस अली (46) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह कार्यालय मसाजिद कमेटी के प्रभारी सचिव हैं। उन्होंने इसी साल 28 फरवरी 2024 को पदभार ग्रहण किया है। इससे पहले वह वरिष्ठ लिपिक के पद पर मसाजिद कमेटी भोपाल में पदस्थ थे। पदभार ग्रहण करने के बाद जब उनके सामने आया की हिसाब-किताब में काफी गड़बड़ियां है, जब इसकी जॉच कराई गई तब कमेटी में जितना पैसा उपब्लध होना था, उस रकम के हिसाब से पांच लाख 61 हजार 850 रुपए कम पाए गए। इस पैसै का गबन पूर्व प्रभारी सचिव के कार्यकाल के दौरान किया गया था। जांच में गड़बड़ी के आरोप सही पाए जाने पर प्रभारी सचिव सैय्यद उवैस अली की शिकायत पर शाजहांनाबाद पुलिस ने आरोपी यासिर आराफात के खिलाफ जालसाजी का मामला कायम कर लिया। गौरतलब है कि पूर्व में हुए विवादो के चलते यासिर अराफात को कर निलंबित दिया गया था। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। जुनेद / 30 अप्रैल