राष्ट्रीय
01-May-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। बच्चे में उम्र बढ़ने के साथ-साथ कई बदलाव होते हैं, जिसमें नाक पर गुस्सा होता है और वह अजीबो-गरीब हरकत करते हैं। इतना ही नहीं माता-पिता अपनी इस टेंशन को दूर करने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं जिससे बच्चा कभी मनमानी नहीं करे। बच्चा जब बड़ा होने लगता है तो उनसे बेफिजूल की बातें बिल्कुल नहीं करनी चाहिए बल्कि उन्हें प्यार से समझना चाहिए। कई पेरेंट्स होते हैं जो शांति के बजाय गुस्से से बात करते हैं इस तरह से बच्चा और भी ज्यादा बिगड़ जाता है। आपको अपने बच्चों से गुस्सा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि वह जिद्दी हो जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अपनी मनमानी न करें और बड़ों की इज्जत करें तो इसके लिए सबसे पहले आपको शुरुआत करनी होगी। आपने सुना होगा कि बच्चा अपने माता-पिता से ही संस्कार सीखता है वह अपने पास जिन चीजों को होता हुआ देखा है वही सिखता है। इसलिए यह चीज पहले खुद पर लागू करें।अपने बच्चों को आज्ञाकारी बनने के लिए सबसे पहले आपको नियम बनाना होगा। इसके बाद बच्चों को यह बताएं कि उसे नियमों का पालन करना होगा। ऐसा काम करते हुए आपको ध्यान रखना है कि आपका बच्चा नियम ना तोड़े और नर्मी से पेश आए। बता दें कि आपने बहुत ऐसे माता-पिता की शिकायतों को सुना होगा जो कहते हैं कि बच्चों की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है वह अपनी मनमानी करने लग जाते हैं। सुदामा/ईएमएस 01 मई 2024