खेल
04-May-2024
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। आईपीएल 2024 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में केकेआर के आधे बल्लेबाज 57 रन बनने तक पैवेलियन लौट चुके थे तो वहीं मुंबई ने 71 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने रन बरसाए तो टिम डेविड ने भी अपना जलवा दिखाया, लेकिन आखिर में बाजी केकेआर ने मारी। केकेआर ने मुंबई को 145 रन ही बनाने दिए। यह केकेआर की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल में पहली जीत थी। केकेआर ने यह मैच 24 रन से जीत लिया। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम शानदार मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के प्रशंसकों ने खूब आनंद उठाया। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई के गेंदबाजों ने केकेआर को 169 रन ही बनाने दिए, लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण मुंबई को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने इस मुकाबले में 57 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद केकेआर के मनीष पांडे की एंट्री हुई। मनीष पांडे ने 31 गेंद पर 42 रन बनाकर वेंकटेश अय्यर का साथ दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंद पर 70 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे की बदौलत केकेआर टीम 169 रन का स्कोर बना सकी। आईपीएल के मौजूदा सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में 200 से बड़े स्कोर बने हैं। इस कारण 170 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं माना जा रहा था, लेकिन केकेआर की गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस के 7 विकेट 71 रन के अंदर ही गिरा दिए, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने हार नहीं मानी। उन्होंने एक समय ऐसा आया कि मुंबई इंडियंस के खेमे में जीत की उम्मीद जगा दी लेकिन एक खराब शॉट ने उनकी जीत पर पानी फेर दिया। मुंबई को जीत के लिए 28 गेंद पर 50 रन चाहिए थे और क्रीज पर सूर्या जमे हुए थे। टिम डेविड उनका साथ दे रहे थे, लेकिन 16वें ओवर की तीसरी गेंद, जो फुलटॉस थी, उसे सूर्या नहीं खेल पाए। आंद्रे रसेल की यह गेंद सूर्या के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर काफी ऊंची पर गई, जिसे लपकने में विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने कोई गलती नहीं की। मुंबई इंडियंस ने 18 ओवर के बाद 7 विकेट पर 132 रन बना लिए थे। क्रीज पर टिम डेविड थे इसलिए जीत की उम्मीद बाकी थी। टिम डेविड ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इस उम्मीद को और पक्का कर दिया, लेकिन मिचेल स्टार्क ने अगली ही गेंद पर उन्हें बोल्ड कर इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। स्टार्क ने अगली ही गेंद पर पीयूष चावला को भी चलता कर दिया। टीम के आखिरी बल्लेबाज गेराल्ड कोएत्जी भी इसी ओवर में आउट हो गए इस तरह स्टार्क ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को हार का मजा चखाया। सिराज/ईएमएस 04मई24