खेल
18-May-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। मुंबई इंडियंस इस साल आईपीएल के अंक तालिका में सबसे नीचे हैं और अगले सीजन के लिए रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दोनों को छोड़ सकती है। यह कहना है भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का। सहवाग का कहना है कि इस साल के अंत में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन होने वाले की पूरी संभावना है, जहां सभी 10 टीमों को अपनी पसंद के खिलाड़ी को रिटेन करने की पूरी छूट होगी। इसका मतलब है कि रोहित और हार्दिक के खराब प्रदर्शन के चलते एमआई उनके बिना आईपीएल में उतर सकती है। हार्दिक, जो एमआई के नए कप्तान हैं, पूरे सीजन में फ्लॉप रहे। उन्होंने सिर्फ 200 रन बनाए और 11 विकेट लिए। वहीं दूसरी तरफ, रोहित ने तो एक शतक भी लगाया, लेकिन फिर भी उनका प्रदर्शन खराब रहा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित और हार्दिक के अलावा सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर एमआई अगले साल के आईपीएल के लिए भरोसा कर सकती है। सहवाग ने कहा, एक फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान होने का मतलब यह नहीं है कि वह फिल्म जरूर हिट होगी। उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा, एक अच्छी कहानी चाहिए। इसी तरह, इन बड़े नामों को भी साथ आकर मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। रोहित शर्मा ने एक शतक लगाया और एमआई हार गई। बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कहां था? उन्होंने आगे कहा, ईशान किशन पूरे सीजन खेले, लेकिन वह पावरप्ले के बाद टिक नहीं सके। अभी एमआई के लिए सिर्फ दो खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं - जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव। ये दोनों खिलाड़ी सबसे पहले रिटेन हो सकते हैं। सुदामा नरवरे/ 18 मई 2024