व्यापार
04-May-2024
...


- सेंसेक्स 732 अंक फिसलकर 73,878 पर बंद - निफ्टी 172 अंक फिसलकर 22,475 पर बंद मुंबई (ईएमएस)। बीते सप्ताह शेयर बाजार के कम कारोबारी ‎दिनो में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखा गया। सप्ताह की शुरुआत में तेजी के साथ खुलने वाला शेयर बाजार सप्ताह के आ‎खिरी कारोबारी ‎दिन शुक्रवार को भारी ‎गिरावट के साथ बंद हुआ। हालां‎कि सेंसेक्स में एक फीसदी की तेजी रही और ‎निफ्टी ने भी नया ‎रिकॉर्ड बनाया। बाजार के ‎विश्लेषकों का कहना है ‎कि अमेरिका में लगातार चार महीनों तक महंगाई बाजार की उम्मीदों से अधिक रहने से मुद्रास्फीति संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। मई के पॉलिसी में अमेरिकी फेड ने अपने मुद्रास्फीति लक्ष्य की दिशा में सीमित प्रगति को स्वीकार किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि महंगाई को लेकर अनिश्चितता बना हुआ है। इसका असर भी बाजार पर देखने को मिला। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बाजार की अटकलों के कारण भी बाजार में बेतहाशा उतार-चढ़ाव बढ़ रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि जैसे-जैसे 4 जून के चुनाव नतीजों की तारीख के करीब पहुंचेंगे, बाजार में अस्थिरता और भी बढ़ सकती है। बीते सप्ताह 1 मई बुधवार को मजदूर ‎दिवस पर बंद रहे ‎जिससे शेयर बाजारों में केवल चार ‎दिन ही कारोबार हुआ। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई का सेंसेक्स 856.90 अंकों की बढ़त के साथ 74,587.06 के स्तर पर खुला और 941.12 अंकों की बढ़त के साथ 74,671.28 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 191.15 अंकों की मजबूती के साथ 22,611.10 पर खुला और 223.46 अंक मजबूत होकर 22,643.40 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 129.61 अंक की तेजी के साथ 74,800 पर खुला और 188.50 अंक की गिरावट के साथ 74,482.78 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी 36.25 अंक की बढ़त के साथ 22,679 के लेवल पर खुला और 38.55 अंक टूटकर 22,604.85 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 74,639 पर खुला और 74611.11 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी-50 41 अंक बढ़कर 22,646 पर खुला और 22,648 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को सुबह मजबूती के साथ शुरू हुआ घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 400 अंक बढ़कर 75,070 पर खुला और 732.96 अंक फिसलकर 73,878.15 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 135 अंक गिरकर 22,783 पर खुला और 172.33 अंक फिसलकर 22,475.85 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/04मई ---