व्यापार
17-May-2024
...


सेंसेक्स 253 अंक, निफ्टी 62 अंक ऊपर आया मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी खरीददारी से आई है। आज कारोबार के दौरान व्यापक बाजारों ने बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों के साथ बेंचमार्क इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया। यह एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए। इसी के साथ ही दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 253.31 अंक करीब 0.34 फीसदी बढ़कर 73,917.03 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.25 अंक तकरीबन 0.28 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ ही 22,466.10 अंक पर बंद हुआ। बेंचमार्क इंडेक्स कल शनिवार 18 मई को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए खुले रहेंगे। एनएसई किसी भी हादसे से निपटने की योजना के तहत ही टेस्टिंग करेगा। इस शनिवार को विशेष सत्र दो भागों में होगा। पहला विशेष सत्र सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा। वहीं दूसरा सत्र 11:45 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा। वहीं गत दिवस भी बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। वहीं इससे पहले आज सुबह एशियाई सूचकांकों में कमजोरी की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 58 अंक की गिरावट के साथ 73,613 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 17 अंक की गिरावट के साथ 22,387 पर कारोबार करता दिखा। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई, कोटक बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद एमएंडएम ने सेंसेक्स पर 7 फीसदी की बढ़त हासिल की। वहीं एक्सिस बैंक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और एचयूएल के शेयरों में गिरावट दिखी। गिरजा/ईएमएस 17मई 2024