क्षेत्रीय
06-May-2024
...


- 32 जोड़ों ने एक साथ किया निकाह कुबूल छतरपुर(ईएमएस)। ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के तत्वाधान में रविवार को जश्रे इज्तिमाई सामूहिक निकाह सम्मेलन का विशाल आयोजन किया गया। इस मौके पर छतरपुर सहित आसपास के कस्वाई इलाकों से आए नवजोड़ों ने सामूहिक रुप से निकाह कर नई जीवन की शुरुआत की। जोड़़ों को आर्शीवाद देने जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक पहुंचे। शहर के नारायणपुरा रोड स्थित महाराजा गार्डन में ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के 15वेंं सामूहिक निकाह सम्मेलन में 32 जोड़ों को निकाह पढ़ाया गया। कमेटी द्वारा जोड़ों के साथ आए परिजनों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गयी थी। इज्तिमाई सम्मेलन में नवदम्पत्तियों को उपहार स्वरुप गृहस्थी का 56 नग विभिन्न सामान भेंट कर विदा किया गया। जोड़ों को आर्शीवाद देने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, महिला कांग्रेस जिला अघ्यक्ष स्मिता खरे, दीपांशु यादव, अंजुमन सदर जावेद अली सहित प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी सहित गणमान्य नागरिक एवं सामाजसेवी सम्मेलन में पहुंचे। अतिथियों द्वारा सम्मेलन में बेटियों का निकाह कराने के लिए कमेटी की सराहना करते हुए वधाई दी। सचिव अनीस खान ने बताया ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी शासन द्वारा बगैर किसी अनुदान लिए बेटियों के निकाह सम्मेलन का आयोजन करा रही है। कमेटी अभी तक करीब 1 हजार से अधिक निकाह करा चुकी है। उन्नत पचौरी छतरपुर