क्षेत्रीय
06-May-2024
...


- नई शिक्षा नीति ने शिक्षा को बनाया रोजगारोंमुखी - कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी छतरपुर (ईएमएस)I महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्र्वविद्यालय छतरपुर में कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी एवं कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल के मार्गदर्शन में टाटा टीसीएस कंपनी द्वारा विद्यार्थियों को रोजगारोंमुखी दक्षता डिप्लोमा पाठ्यक्रम की जानकारी एक समारोह में प्रदान की गई I डा जेसी बोस हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी संकायों के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मीडिया समिति के सदस्य डा आरपी अहिरवाल एवं सदस्य श्रीमती पूजा तिवारी ने बताया कि विद्यार्थियों के हित में विश्वविद्यालय द्वारा टाटा टीसीएस कंपनी से एमओयू किया है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु रोजगारोंमुखी दक्षता डिप्लोमा पाठ्यक्रम का आयोजन किया जाना है I अत: इन पाठ्यक्रमों की समस्त जानकारी टीसीएस कंपनी से आए अधिकारियों द्वारा आज सोमवार 6 मई को विधिवत प्रदान की गई। विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा रोजगार का एक साधन मात्र नहीं है बल्कि शिक्षा सर्वांगीण विकास के लिए है। हम अपनी ऊर्जा को सही जगह लगाएं और अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाएं। पाठयक्रमों की जानकारी देते हुए टीसीएस से आए अशोक जी ने बताया की डिप्लोमा पाठयक्रमों के चार लाभार्थी होंगे- 1. विद्यार्थी 2. अभिभावक 3. विश्वविद्यालय 4. उद्योग l आगे पाठयक्रमों की आवश्यकता के बारे में बात करते हुए कहा कि हमें कोई रोजगार कब देगा, जब हम स्किल्ड होंगे l कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू डॉ आरके पांडे, परीक्षा नियंत्रक डॉ ममता बाजपेई एवं समस्त प्राध्यापक तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन डॉ दुर्गावती सिंह ने किया ल उन्नत पचौरी छतरपुर