क्षेत्रीय
08-May-2024
...


जनता कालोन व राहुल नगर में कम पानी आने की शिकायत पर सप्लाई के समय पहुॅच व्यवस्था दुरूस्त करने अधिकारियों को दिये निर्देश राजनांदगांव (ईएमएस)। प्रतिदिन निरीक्षण की कडी में आज सुबह निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारियो के साथ लखोली के जनता कालोनी, राहुल नगर, बैगापारा, धरसा रोड क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया वही पानी सप्लाई की क्षेत्रवासियों से जानकारी लेकर कम पानी आने का निराकरण करने तकनीकि अधिकारियों को निर्देश दिये। सबसे पहले आयुक्त श्री गुप्ता लखोली स्कूल के पास सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर सफाई के आभाव एवं पानी की सुविधा नहीं होने पर नराजगी व्यक्त करते हुये सुलभ के संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने हाजरी रजिस्टर की जॉच कर कर्मचारियों के संबंध मंे जानकारी लेकर निर्धारित समय तक सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि श्रमिक बहुल्य क्षेत्रों में मौसमी बिकारी को ध्यान में रखते हुये साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करे, लोगों को भी साफ सफाई रखने हेतु समझाईस देवे। इसके अलावा लखोली शीतला तालाब के आस पास साफ सफाई रखने निर्देशित किये। आयुक्त श्री गुप्ता ने निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान जनता कालोनी में निर्माणाधीन पुलिया निर्माण कार्य देख कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव से कहा कि सभी निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखकर नियमित रूप से तराई करावे। उन्होंने जनता कालोनी, राहुल नगर में पानी के संबंध में लोगों से जानकारी ली। कम पानी आने की शिकायत पर उक्त क्षेत्र में पानी सप्लाई के समय पहुॅचकर जॉच करे एवं उसका निराकरण करने अधिकारियों को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों सें पानी कम आने या गंदा आने की शिकायत प्राप्त होती है, उसका स्थल निरीक्षण कर निराकरण करे, ताकि गर्मी में पर्याप्त पानी सप्लाई हो सके। निरीक्षण के दौरान प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम, उप अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, वरिष्ट स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे।