क्षेत्रीय
08-May-2024
...


- कोचिंग संस्थान ने 09 विद्यार्थियों को सम्मानित कर दी शुभकामनाएं छतरपुर(ईएमएस)। हाल ही में एमपीपीएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली न्यायिक अधिकारी परीक्षा के अंतर्गत एडीपीओ के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इन परीक्षा परिणामों में छतरपुर की यूएन एकेडमी संस्था के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। संस्था के डायरेक्टर शाहबाज चौधरी ने बुधवार को सफल हुए 09 विद्यार्थियों को होटल लेकब्यू में बुलाकर सम्मानित किया। डायरेक्टर शाहबाज चौधरी ने बताया कि हमारे संस्थान के द्वारा लंबे समय से न्यायिक अधिकारी परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। ये खुशी की बात है कि हमारे 50 विद्यार्थी एडीपीओ परीक्षा में सफल हुए हैं जिनमें से 09 को आज हमने बुलाकर सम्मानित किया है। कई विद्यार्थी अभी बाहर हैं। उन्होंने बताया कि यह सामाजिक भ्रम है कि महानगरों में रहकर ही परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है। छतरपुर जैसे शहर में भी परीक्षा की अच्छी तैयारी संभव है। इस परीक्षा के परिणामों ने यह बात सिद्ध कर दी है। एडीपीओ परीक्षा में ऑल इंडिया में प्रथम स्थान पर रहे आदित्य सोनी भी यहां मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि वे इस संस्थान में पढऩे के लिए इंदौर की संस्था छोडक़र आए थे। विद्यार्थी को कोचिंग नहीं बल्कि सही गाईडेंस की ओर जाना चाहिए। इसी तरह हेमा वर्मा और जागृति गायकवाड़ ने भी अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग संस्थान को दिया है। समारोह में जिन 10 विद्यार्थियों का सम्मान हुआ उमें आदित्य सोनी सागर, आनंद लक्ष्यकार रायसेन, जाग्रति गायकवाड़ भोपाल, देवेज सेंगर ग्वालिर, हीमा वर्मा छतरपुर, अंकुर गौतम जालौन, खुशबू जैन बिदिशा, रजनी बानखेड़े छिंदवाड़ा एवं सत्यम पांडे बिलाशपुर शामिल हे। उन्नत पचौरी, छतरपुर