धार-झाबुआ मे प्रधानमंत्री मोदीजी के कारण आ रही है रेल धार (ईएमएस)। इंदौर दाहोद एवं छोटा उदयपुर धार रेल लाओ महासमिति गुरुवार को नौगांव धार मे चल रहे रेलवे ओवर ब्रिज और बन रहे रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य देखने के लिए केंद्रीय अध्यक्ष पवन जैन गंगवाल, प्रवीण टाक, आशीष वैद्य, अंकित छाजेड़, शांतिलाल शर्मा आदि पहुंचे। उन्होंने सयुक्त प्रेस विज्ञप्ति मे बताया की छुक छुक की आवाज सुनने की आस मे धार झाबुआ अलीराजपुर आदिवासी अंचल की कई कई पीडिया खप गई। आसमान से तारे तोड़कर लाने जैसा सपना जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरा कर रहे है। इंदौर दाहोद, छोटा उदयपुर धाररेलवे प्रोजेक्ट के लिए पर्याप्त बजट आवंटन के बाद रेलवे प्रोजेक्ट में गति पकड़ी और वर्षों से अधूरे पड़े अर्थ वर्क के साथ मुख्य स्टेशन के साथ, पुल पुलिया और रेल पटरी बिछाने का काम तेज गति से चल रहा है इंदौर से टीहि तक अभी रेल दौड़ रही है पीथमपुर की 3 किलोमीटर की सुरंग का काम भी 80% पुरा हो चुका है वर्षा ऋतु के पूर्व पूरा होने की उम्मीद है अगर नहीं हुआ तो सुरंग मे फिर से पानी भर जाएगा पीथमपुर से सागौर तक पटरी बिछ चुकी है सागौर से धार करीब 37 km ,का काम शेष है इसे तेजी से पुरा किया जा रहा है शीघ्र रेल पटरी बिछने लगेगी। धार में बना रहे रेलवे स्टेशन और ओवर बीच का काम तेजी से चल रहा है सन 2024 के अंत तक धार में रेल लाने के लिए दिन-रात कार्य रेलवे अधिकारी औरठेकेदार इस दिशा में ध्यान देंगे तब ही धार में पटरी पर रेल दौड़ने लगेगी। दूसरी तरफ छोटा उदयपुर धार रेल लाइन बड़ौदा से जोबट तक दौड़ने लगी है।जोबट से धार के बीच काम तेज गति से चल रहा है जिसका रेल जंक्शन तिरला और धार के बीच बनेगा भूमि अधिग्रहण हो चुकी है और यह रेल 2025 तक मुंबई तक दौड़ाने लगेगी इसका लाभ जिले के लोगो को मिलने लगेगा। इंदौर से मुंबई की दूरी 120 k.m कम हो जाएगी। स्मरण रहे की रेल लाओ महासमिति पिछले 40 वर्षो धार झाबुआ मे रेल लाने के लिए संघर्ष कर रही है जिसके अंतर्गत रेल रोको आंदोलन जेल भरो आंदोलन 2 बार महाबंद दिल्ली भोपाल मे जंगी प्रदर्शन साथ हि १२५०० ज्ञापन दे चुकी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास के साथ क्षेत्र की वर्षो पुरानी मांग को पूरा कर रहे हैं क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करे यही रेल लाओ महासमिति का संदेश है। जानकारी मीडिया प्रभारी पारस जैन गंगवाल ने दी। ईएमएस / 10 मई 2024,