क्षेत्रीय
21-May-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। जहांगीराबाद थाना इलाके में स्थित वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय में अन्य छात्र के स्थान पर सॉल्वर बीकॉम की परीक्षा दे रहा था। पर्यवेक्षक ने जब एडमिशन कार्ड चेक किया तब आरोपी की पोल खुल गई, इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय में सोमवार को बीकाम की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा देने आये छात्रो के दस्तावेजो की जांच के दौरान परीक्षा पर्यवेक्षक डॉ. प्रदीप कुमार ने जब एक छात्र के रोल नंबर और प्रवेश पत्र का मिलान किया तब उन्हें संदेह हुआ कि जो छात्र परीक्षा दे रहा है, वह असल छात्र नहीं है। जब अन्य दस्तावेज की छानबीन की गई तब सामने आया कि परीक्षा देने वाला युवक विशाल है, जबकि जिसे परीक्षा देनी थी उसका नाम हेमंत है। लेकिन हेमंत के स्थान पर विशाल नामक युवक परीक्षा दे रहा है। पर्यवेक्षक ने जब विशाल से पूछताछ की तब वह सकपका गया और गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जॉच में सामने आया कि हेमंत की जगह पर विशाल साल्वर बनकर परीक्षा देने बैठा था। पुलिस ने पर्यवेक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, परीक्षा अधिनियम की धाराओं में ममला कायम कर लिया है। पुलिस उस छात्र की तलाश कर रही है, जिसके स्थान पर आरोपी छात्र परीक्षा देने आया था। जुनेद / 21 मई