खेल
22-May-2024
...


सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने आईपीएल ओर बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क और ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट की जमकर प्रशंसा की है। मैकडोनाल्ड ने कहा है कि ये दोनो बेहद प्रतिभाशाली हैं और हमें इनमें काफी संभावनाएं नजर आती हैं। साथ ही कहा कि इसी कारण इनको अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिये रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है क्योंकि ये दोनो ही टीम में कुछ अलग लेकर आते हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा कि 22 वर्षीय के फ्रेसर मैकगुर्क ने अपने पहले आईपीएल सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिये नौ मैचों में 234 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाये जिसमें 32 चौके और 28 छक्के शामिल थे। उन्हें टी20 विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था पर अब वह रिजर्व के तौर पर टीम के साथ रहेंगे। मैकडोनाल्ड ने कहा ,‘‘ ये दोनों बाकियों से अलग है। फ्रेसर बेहतरीन सलामी बल्लेबाज है जबकि शॉर्ट मध्यक्रम का बल्लेबाज होने के साथ ही स्पिन गेंदबाजी भी करता है।’’ ऐसे में अगर टीम में कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो इन्हें खेलने का अवसर मिलेगा। कोच ने कहा ,‘‘ ये दोनों अंतिम 15 में नहीं है ऐसे में किसी के चोटिल होने पर ही खेल सकते हैं। इससे हमें दो काफी अच्छ विकल्प मिले हैं।’’ गिरजा/ईएमएस 22 मई 2024