खेल
25-May-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ने भारतीय टीम को टी20 विश्वकप का प्रबल दावेदार बताया है। दिलशान के अनुसार वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले विश्वकप कप को कोई एशियाई टीम ही जीत सकती है। उन्होंने कहा कि यहां स्पिनरों की सहायक पिचें रहेंगी। ऐसे में भारत के अलावा श्रीलंकाई टीम भी यहां जीत दर्ज कर सकती है क्योंकि उसके पास भी काफी अच्छे स्पिनर हैं। भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में युजवेंद्र चहल सहित 4 स्पिनरों को शामिल किया है। चहल के अलावा अनुभवी रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव भी टीम में शामिली हैं। वहीं अफगानिस्तान और श्रीलंका ने अपनी टीम में 4 स्पिनरों को रखा है। दिलशान ने कहा कि एशियाई टीमों के पास टी20 विश्व कप जीतने का सबसे अच्छा अवसर है क्योंकि कैरेबियाई हालात स्पिनरों के लिए अनुकूल होते हैं। भारतीय टीम अभी अच्छे फॉर्म में है जिसका लाभ भी उसे मिलेगा। इस कारण वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। हाल में हुए आईपीएल में उसके स्पिनरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मेरा मानना है कि भारतीय टीम अंतिम ग्याहर में 2 कलाई के स्पिनर और एक बाएं हाथ के स्पिनर को शामिल करेगी। देगी। दिलशान ने श्रीलंका टीम से भी उम्मीद जताई कि वह 2014 का अपना गौरवमयी इतिहास दोहराएगी गिरजा/ईएमएस 25 मई 2024