ट्रेंडिंग
25-May-2024
...


- कश्मीर में महबूबा धरने पर बैठीं, बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या नई दिल्ली(ईएमएस)। देश के छह राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश यानी कुल 8 राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सहित कई दिग्गजों ने अपना वोट डालकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। छठे चरण में 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में धर्मेन्‍द्र प्रधान, मेनका गांधी, बांसुरी स्वराज, राज बब्बर और कन्हैया कुमार जैेस नेता चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। आज जिन 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें दिल्ली की सभी 7 सीटें भी शामिल हैं। इसके अलाव, उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं। छठे चरण में ओडिशा की 6 सीटों, झारखंड की 4 सीटों और जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ मतदाता 889 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के हिरासत में लिया है। जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाए हैं कि वोटिंग से पहले उनकी पार्टी पीडीपी के कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया गया और वोटिंग से रोका जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि एलजी से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले ही हिंसा की खबर है। शुक्रवार की रात तामलुक लोकसभा क्षेत्र में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। टीएमसी ने बीजेपी पर हत्या का आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद लोगों से वोटिंग की अपील की। उन्होंने कहा, आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है मैं सबसे अपील करती हूं बाहर आकर अपना मतदान करें। खासकर मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वो अपना बहुकिमती वोट जरूर डालें। इस देश में महिलाओं की भागिदारी राजनीति में बहुत जरूरी है। सोनिया और प्रियंका,राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों ने किया मतदान कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांझी वाड्रा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और दोनों के बच्चों रेहान राजीव वड्रा और मिराया वड्रा ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद और भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी का कहना है, कांग्रेस द्वारा चुना गया उम्मीदवार (कन्हैया कुमार) देश की सेना को गाली दे रहा है। मुझे लगता है कि पारंपरिक मतदाता भी उसे वोट नहीं देंगे। वे वोट देने से इनकार कर देंगे। वोट करेंगे लेकिन उनके पक्ष में वोट नहीं देंगे, हमें देश के विकास के लिए और पीएम मोदी के लिए वोट देना है। पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय, ओल्ड राजिंदर नगर से अपना मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि हर किसी को मतदान करना चाहिए क्योंकि यह हमारी शक्ति है। लोकतंत्र को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है। दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं। जयशंकर,बांसुरी ने भी डाला वोट विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में छठे चरण के लिए वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा, हमने अभी-अभी अपना वोट डाला है और मैं इस बूथ पर पहला पुरुष मतदाता था। हम चाहते हैं कि लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें क्योंकि यह देश के लिए एक निर्णायक क्षण है।नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस सीट से आप ने सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है। बांसुरी स्वराज ने पूजा के बाद कहा, आज लोकतंत्र का महापर्व है। मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। मैं यहां झंडेवाली माता का आशीर्वाद लेने आई हूं और फिर वोट डालूंगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने इस सीट से दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतारा है। दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर छठे चरण में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल , भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा, भोजपुरी कलाकार एवं सांसद मनोज तिवारी, भोजपुरी गायक एवं भाजपा उम्मीदवार निरहुआ, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीतसिंह, राज बब्बर, धर्मेन्द्र यादव, कन्हैया कुमार, दीपेंद्र हुड्डा समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जायेगा। कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान झारखंड 11.74 दिल्ली 8.94 ओडिशा 7.43 उप्र 12.33 पश्चिम बंगाल 16.45 बिहार 9.66 हरियाणा 8.31 जम्मू कश्मीर 8.89 वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 25 मई 2024