क्षेत्रीय
25-May-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। बीते दिन कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में सीएम डॉ. यादव ने अफसरो को दो टूक लहजे में धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित उपयोग पर रोक का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किये जाने के बात कही थी। सीएम के निर्देश पर भोपाल पुलिस कमिशनर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अधिकारियो को इस सबंध में कार्यवही किये जाने के आवश्यक निर्देश दिए गए। इस पर राजधानी पुलिसने सभी थाना इलाको के धार्मिक स्थलों पर धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर सभी की सहमति और सहयोग से शनिवार को सभी जोन में पुलिस टीम द्वारा भारी संख्या में लाउड स्पीकर हटाए गए। जानकारी के अनुसार जोन-1 में 24, जोन-2 में 20, जोन-3 में 22 और जोन-4 में 30 धार्मिक स्थलो से लाउडस्पीकर समेत 96 लाउड स्पीकर हटाए गए। पुलिस टीम ने धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ ही नियम विरुद्ध लगे लाउडस्पीकरो को भी हटवाया दिया। अधिकारियो ने कहा कि अनुमति प्राप्त स्थलों में सीमित स्पीकर के अलावा लगाये गये लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। गौरतलब है कि सीएम डॉ. यादव ने साफ तौर पर कहा है कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित उपयोग पर सख्ती से रोक के संबंध में जनजागरण के लिए गतिविधियां संचालित की जाएं लेकिन लाउडस्पीकरो पर रोक पर कोई समझौता नहीं करते हुए इसका सख्ती से पालन किया जाए। इसके साथ ही सीएम ने अफसरो को खुले में मांस की बिक्री, डीजे पर भी नजर रखने के साथ ही जुआं, सट्टा, प्रोपर्टी संबंधी अपराध, धोखाधड़ी और सायबर क्राइम पर प्रभावी नियंत्रण, महिलाओं के विरूद्ध अपराध करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई के लिए हर स्तर पर सजग और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने उज्जैन में आपसी सहमति से अतिक्रमण हटाने के लिए की गई कार्यवाही को साम्प्रदायिक सौह्रार्द का आदर्श और अनुकरणीय उदाहरण बताया है। जुनेद / 25 मई