बैंकाक(ईएमएस)। थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा प्रांत में बुधवार की सुबह एक ह्रदय विदारक रेल दुर्घटना हो गई। जिसमें कम से कम 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बैंकॉक से उत्तर-पूर्वी थाईलैंड की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पर निर्माण कार्य में लगी एक विशाल क्रेन गिर गई। इस टक्कर के कारण ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह भीषण हादसा उस समय हुआ जब बैंकॉक से उत्तर-पूर्वी थाईलैंड की ओर जा रही एक यात्री ट्रेन पर निर्माण कार्य में लगी एक विशालकाय क्रेन अचानक गिर गई। क्रेन की सीधी टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। यह दुर्घटना बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर (143 मील) दूर स्थित सिखियो जिले में हुई। जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन उबोन रत्चथानी प्रांत की ओर जा रही थी। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, इलाके में एक हाई-स्पीड रेल परियोजना का काम चल रहा था। इसी दौरान निर्माण स्थल पर मौजूद एक भारी-भरकम क्रेन अनियंत्रित होकर नीचे से गुजर रही ट्रेन के डिब्बों पर जा गिरी। क्रेन के गिरने से हुए जोरदार धमाके के बाद ट्रेन के डिब्बों में मामूली आग भी लग गई, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका था। स्थानीय पुलिस प्रमुख थचापोन चिन्नावोंग ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इस हादसे में अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा, कम से कम 30 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है और बचाव दल मलबे में दबे संभावित जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिसके कारण मृतकों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है। इस भयावह हादसे के बाद प्रशासन ने बैंकॉक और उत्तर-पूर्वी प्रांतों को जोड़ने वाले इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर निर्माण कार्य में लगी क्रेन किस तकनीकी खराबी या लापरवाही की वजह से ट्रेन पर गिरी। सरकार ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/14जनवरी2026 -----------------------------------