राज्य
25-May-2024


जबलपुर, (ईएमएस)। लोकसभा चुनाव की मतगणना की चल रही तैयारियों के तहत रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। उन्हें ईव्हीएम के मतों की गणना के हर पहलुओं से अवगत कराया गया तथा इस बारे में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही व्हीव्हीपेट की पर्चियों की गणना एवं डाक मतपत्रों की गणना की प्रक्रिया का भी व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईव्हीएम में डले मतों की गणना के लिये नियुक्त किये जाने वाले गणना कर्मियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया जायेगा। वहीं लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिये नियुक्त गणना कर्मियों का प्रशिक्षण मॉडल स्कूल में २७ मई से आयोजित किया जायेगा। गणना कर्मियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। उन्हें ईव्हीएम के मतों की, व्हीव्हीपेट की पर्चियों की एवं डाक मतपत्रों की गणना की प्रक्रिया बताई जायेगी तथा मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया जायेगा। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं उप संचालक कृषि रवि आम्रवंशी के अनुसार ईव्हीएम के मतों की गणना के लिये गणना कर्मियों का प्रशिक्षण तीन पालियों में सुबह ९ बजे से ११ बजे तक, दोपहर १२ बजे से २ बजे तक एवं शाम ५ बजे से ७ बजे तक दिया जायेगा। प्रत्येक पाली में २२० प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहेंगे। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ने बताया कि गणना कर्मियों के प्रशिक्षण के क्रम में मंगलवार २८ मई को सुबह ११ बजे से दोपहर १ बजे तक डाक मतपत्रों की एवं व्हीव्हीपेट पर्चियों की गणना के लिये नियुक्त गणना कर्मियों का प्रशिक्षण होगा। ये प्रशिक्षण भी मॉडल हाई स्कूल में आयोजित किया जायेगा। इस प्रशिक्षण में १०० प्रशिक्षार्थी शामिल होंगे। उपसंचालक कृषि ने बताया कि दोनों प्रशिक्षण में गणना कर्मियों को २०-२० के समूह में और अलग-अलग कक्षों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। गणना कर्मियों को ईव्हीएम के मतों की तथा डाक मतपत्रों की गणना की हैण्ड्स ऑन प्रेक्टिस भी कराई जायेगी। कादरखान // मोनिका // २५ मई २०२४ // ०९.००