ट्रेंडिंग
28-May-2024
...


-स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में पुलिस ने मांगी थी 5 दिन की हिरासत नई दिल्ली, (ईएमएस)। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में विभव कुमार को 03 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने वैसे तो 05 दिन की हिरासत मांगी थी। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि विभव ने वीडियो भी बनाया और बाद में फोन फॉर्मेट करा दिया था। यहां बतलाते चलें कि दिल्ली पुलिस ने 18 मई को विभव कुमार को स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में गिरफ्तार किया था। ऐसे में पुलिस की ओर से कोर्ट में पेश वकील ने दलील दी कि पुलिस की गिरफ्तारी के लिहाज से 1 जून तक जरूरत के मुताबिक कभी भी उन्हें पुलिस हिरासत में देने की मांग कर सकते हैं। वहीं विभव के वकील ने कोर्ट के सामने केस डायरी रखी जाने की मांग की और कहा कि कोर्ट को केस डायरी देखना चाहिए। आखिर डायरी में क्या यह क्रमबद्ध है और उसको देखने के बाद ही जज को उस पर हस्ताक्षर करना चाहिए। इस पर सरकारी वकील का कहना था कि हमारे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है, सारे पेज पहले से ही क्रम में हैं। इससे पहले 24 मई को कोर्ट के एक आदेश उपरांत विभव को 04 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इस लिहाज से विभव 28 मई तक न्यायिक हिरासत में थे। यहां बतलाते चलें कि स्वाति मालीवाल के दावों और आरोपों से विभव कुमार इनकार करते रहे है। बावजूद इसके पुलिस ने केस दर्ज कर विभव को गिरफ्तार किया और मोबाइल डेटा रिकवरी के लिए पिछले हफ्ते ही उसे मुंबई भी ले जाया गया था, जहां कथित तौर पर उन्होंने अपना मोबाइल फॉर्मेट कराया था। यही नहीं पुलिस ने संदेह के आधार पर विभव कुमार का मोबाइल, लैपटॉप, केजरीवाल के घर के सीसीटीवी फुटेज आदि को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा हुआ है। बहरहाल आज तीस हजारी कोर्ट ने विभव कुमार को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हिदायत/ईएमएस 28मई24