खेल
12-Jun-2024
...


लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनी वायट ने अपनी दोस्त और पेशेवर महिला फुटबॉलर जॉर्जी हॉज से शादी रचायी है। दोनों ने पिछले साल सगाई की थी और अब शादी कर ली है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में डैनी ने जॉर्जी को प्रपोज किया था, जिसके बाद दोनों ने सगाई की थी। डैनी वायट एक समय कभी भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के पीछे दीवानी थी। साल 2014 में उन्होंने ट्विटर पर विराट को प्रपोज करते हुए लिखा था, विराट मुझसे शादी कर लो। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहा था। विराट ने इस घटना का जिक्र करते हुए एक शो में कहा था कि उनकी मम्मी ने तक कहा था कि अभी मेरे बेटे की शादी की उम्र नहीं हुई है। विराट ने यह बात मजाक में कही थी और बताया कि उनकी मम्मी ने उन्हें कुछ कहने ही नहीं दिया। वायट और जॉर्जी की शादी की खबर से उनके प्रशंसक उत्साहित है और इन दोनो ही सोशल मीडिया के जरिये बधाई देते हुए दिखे। गिरजा/ ईएमएस 12 जून 2024