खेल
16-Jul-2025
...


लॉर्ड्स (ईएमएस)। भारतीय टीम की तीसरे टेस्ट में हार के साथ ही अब अगले मैच में बदलाव करने का दबाव कप्तान और कोच पर रहेगा। इसका कारण है कि भारतीय बल्लेबाज तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में असफल रहे। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों की जगह खतरे में आ गयी है। इसमें सबसे पहला नाम आठ साल बाद वापसी कर रहे बल्लेबाज करुण नायर का हो सकता है। करुण अब तक हुए तीनों की मैचों में विफल रहे हैं। ऐसे में अगर उन्हें बाहर किया गया तो उनका करियर समाप्त होना तय है। वहीं ये भी कहा जा रहा है जब सभी खिलाड़ी बल्लेबाजी में विफल रहे हैं तब केवल एक को ही निशाना कैसे बनाया जा सकता है। भारतीय टीम तीसरे मुकाबले में 193 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 170 रन पर ही सिमट गयी। इससे टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है। वहीं टीम में 8 साल बाद लौटने वाले करुण से विशेष तौर पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी पर वह उसमें विफल रहे। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अब तक खेले 3 टेस्ट की 6 पारियों में 131 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सबसे ज्यादा स्कार 40 रन रहा है। वह सभी शीर्ष बल्लेबाजों से कम रन बना पाये हैं। जहां अब तक कप्तान शुभमन गिल 607 और उप कप्तान ऋषभ पंत 425 रन व केएल राहुल के नाम 375, रवींद्र जडेजा के नाम 327 और यशस्वी जायसवाल के नाम 233 रन हैं। वहीं करुण 131 रन ही बना पाये हैं। ऐसे में बल्लेबाजी लाइनअप में कोई बदलाव होने पर करुण नायर को ही हटाया जाएगा। वहीं पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और दीप दासगुप्ता का मानना है कि आपको भविष्य को देखते हुए युवा खिलाड़ियों को अवसर देने होंगे। ऐसे में अगर आप 21 साल के खिलाड़ी साई सुदर्शन)को लेकर आए हैं तो उसे अधिक से अधिक अवसर दीजिए। वहीं पठान ने कहा, ‘जहां तक मैं जानता हूं कोच गौतम गंभीर ने करुण को पूरा अवसर देने का वादा किया है। ऐसे में संभावना यही है कि करुण को अभी और अवसर मिलेंगे.’ वहीं इस मामले में अन्य क्रिकेट प्रशंसकों की अलग-अलग राय है। जहां कई प्रशंसक करुण को और मौका दिए जाने के पक्ष में हैं. कई फैंस ऐसे भी हैं, जिन्हें लगता है कि करुण को पर्याप्त अवसर दिये जा चुके हैं और अब बचे हुए अवसर युवाओं को देने चाहिये। अब देखना है कि करुण टीम में बरकरार रहते हैं या बाहर जाते हैं। गिरजा/ईएमएस 16 जुलाई 2025