ट्रेंडिंग
19-Jun-2024
...


नालंदा में मोदी बोले- आग से किताबें जलीं हैं पर ज्ञान को नहीं मिटा सकते नालंदा(ईएमएस)। भारत का गौरव कहे जाने वाले नालंदा विश्वविद्यालय देश की धरोहर है। नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री का कार्यकाल संभालने के 10 दिनों के अंदर बिहार के नालंदा पहुंचा हूं। नालंदा आना मेरा सौभाग्य है। नालंदा एक नाम नहीं पहचान है। उन्होंने कहा कि आग की लपटों में भले ही किताबें जल गयी हो लेकिन ज्ञान नहीं मिटाया जा सकता है। नालंदा का यह नया कैंपस विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय देगा। नालंदा यूनिवर्सिटी का निर्माण 455 एकड़ में किया गया। वर्तमान समय मे नालंदा विश्वविद्यालय में कुल 17 देश के 400 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के कुल सात विषयों की पढ़ाई हो रही है। जबकि दो विषय इस शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाला है। वहीं डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए कुछ 10 विषयों की पढ़ाई हो रही है। इस नालंदा विश्वविद्यालय कैंपस में एशिया का सबसे बड़ी लाइब्रेरी बन रही है। यह कयास भी लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस विश्वविद्यालय में दुनिया का सबसे बड़े लाइब्रेरी बनाने की मांग प्रधानमंत्री के समक्ष रख सकेंगे। तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के द्वारा 19 सितंबर 2014 को इसके निर्माण का नींव रखी गई थी। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार बिहार पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव रिजल्ट और तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। पटना आज सुबह करीब 9:20 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचे। गया एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार समेत अन्य एनडीए के अन्य नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वहीं इसके बाद पीएम मोदी सेना के विशेष विमान से नालंदा के लिए रवाना हो गए। 16 सौ साल पुराने खंडहर भी देखे लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए स्वरूप का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने 15 मिनट तक 1600 साल पुराने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर का दौरा किया और यूनिवर्सिटी परिसर में पौधा भी लगाया। पीएम के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नालंदा में मौजूद हैं। कार्यक्रम में 17 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं। नालंदा विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। प्राचीन नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन के बाद मंत्रियों के साथ पीएम की तस्वीर शेयर की गई है| प्रधानमंत्री ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए स्वरूप को देश को समर्पित किया है| पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष के बार में भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की पटना सर्किल हेड गौतमी भट्टाचार्या से जानकारी प्राप्त की। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 19 जून 2024