ट्रेंडिंग
19-Jun-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने की दिशा में इस बार मोदी सरकार को पांच साल का कार्यकाल पूरा करने में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय राजनीतिक व्यवस्था का दायरा बढ़ा है। भारतीय राजनीति में बड़े बदलाव हुए हैं। इस बार जीत के आंकड़ें हैं कि एक छोटा सी चूक मोदी सरकार को गिरा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के गुट में बड़ा असंतोष है। पीएम मोदी गुट के कई नेता हैं, जो हमारे संपर्क में हैं। इसतरह एक छोटी से गलती और गठबंधन के सहयोगी मुंह मोड़ सकते हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों को बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ जनादेश बताया था। आशीष दुबे / 19 जून 2024