क्षेत्रीय
19-Jun-2024
...


ट्रैक्टर के पीछे लगे पानी वाले टैकंर की चपेट में आने से हुआ हादसा भोपाल(ईएमएस)। शहर के कोलार थाना इलाके में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई। मृतक पति-पत्नि रिश्तेदार के घर में हुई गमी में शामिल होने जा रहे थे। रास्तें में पानी का टैंकर लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरातत्व विभाग वल्लभ भवन में नौकरी करने वाले राजेश मांझी (55) पू्र्व में बाणगंगा टीटी नगर में रहते थे। फिलहाल वह परिवार सहित कोलार के ललिता नगर में रह रहे थे। मंगलवार को चांदबड़ में रहने वाले उनके रिश्तेदार के परिवार में हुई गमी में शामिल होने के लिये वह बाइक से पत्नी मनीषा मांझी (50) को लेकर गमी में शामिल होने चांदबड़ जा रहे थे। इस दौरान राजेश का बेटा गौरव अन्य रिश्तेदार महिला को बाइक से लेकर उनके पीछे आ रहा था। करीब साढ़े 11 बजे जैसै ही वह मंदाकिनी चौराहे के पास पहुंचे तभी उनके पीछे से आ रहे पानी के टैंकर वाले ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की चपेट में आकर दंपत्ति चलती बाइक सहित सड़क पर गिर गए। टैंकर का पहिया उनके ऊपर से होकर निकल गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बेटे ने आसपास के लोगो की मदद से उन्हें फौरन ही इलाज के लिये पास में स्थित अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही दंपत्ति को मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके वाहन को जप्त कर लिया है। उसकी पहचान अकबरपुरा निवासी गब्बर सिंह यादव के रुप में हुई है। मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 19 जून