खेल
18-Jul-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने कहा है कि उन्हें काफी कठिनाइयों के बाद ही पेरिस ओलंपिक में प्रवेश मिला है। ऐसे में अब उनका लक्ष्य इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना रहेगा। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रही मोदगिल टोक्यो ओलंपिक में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पायी थीं और 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में 15वें और 10 मीटर एयर राइफल में 18वें स्थान पर रहीं थीं। इस बार वह पेरिस ओलंपिक में केवल 50 मीटर 3 पोजीशन में भाग ले रही हैं। अंजुम ने कहा कि पिछले तीन साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे। उन्हें एशियाई और विश्व चैम्पियनशिप में जगह नहीं मिली। ऐसे में अब उनका लक्ष्य पेरिस में अच्छा प्रदर्शन करना है। इस निशानेबाज ने कहा, ‘मुझे कोटा और ट्रायल्स का लाभ मिला। महासंघ ने मुझे उम्मीद नहीं खोने के लिए कहा था। मैं जिस दौर से गुजर रही थी, वह उसे अच्छे प्रकार से जानता था। साथ ही कहा कि विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के लिए टीम में जगह नहीं बनाने के बाद भी मैं अच्छी वापसी करने को लेकर उत्साहित थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने केवल अपने खेल पर ध्यान दिया और मैं ट्रायल्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरी थी। मुझे अपने मजबूत पक्ष पता थे और मैं जानती थी कि दबाव में कैसे खेलना है। इसका मुझे लाभ मिला। अंजुम ने कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक के एक साल बाद मैंने विश्व कप में कुछ पदक जीते और मैं विश्व में नंबर एक खिलाड़ी बनी। तब मैंने मानसिक रूप से मजबूत बनने पर ध्यान दिया। यह मेरे लिए सकारात्मक कदम था। मैंने समय का उपयोग बेहतर बनने और यह पता लगाने के लिए किया कि मेरे लिए क्या बेहतर है। गिरजा/ईएमएस 18जुलाई 2024