खेल
19-Jul-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे बिना किसी दबाब के आजाद होकर अपने अनुसार खेलें। कपिल ने उम्मीद जतायी कि इस बार भारत के पदकों का आंकड़ा दो अंकों तक पहुंच जायेगा। ओलंपिक खेल पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त हो खेले जाएंगे। इस खेलों में भारत का 117 सदस्यीय दल भाग ले रहा है। करेगा और देश को तोक्यो में जीते सात पदकों की संख्या को बेहतर करने की उम्मीद है। कपिल ने कहा, ‘मैं किसी खिलाड़ी के लिए कुछ नहीं कह सकता पर उन्हें शुभकामनाएं जरुर दे सकता हूं और उम्मीद करता हूं कि हम इस साल और अधिक पदक जीतेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरी सही खिलाड़ियों को सलाह है कि वह अपने अनुसार आजादी से खेलें और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करें। सभी को दल से अधिक से अधिक पदकों की उम्मीदें रहेंगी। वहीं कपिल ने भारतीय क्रिकेट को लेकर उम्मीद जतायी कि नये मुख्य कोच गौतम गंभीर के आने से टीम पहले से और बेहतर प्रदर्शन करेगी। कपिल ने गंभीर के साथ ही टीम को भी शुभकामनाएं दी हैं। वहीं गोल्फ को लेकर कपिल ने उम्मीद जताई कि देश में यह खेल आगे बढ़ता रहेगा। गिरजा/ईएमएस 19 जुलाई 2024